गौरीगंज, मई 5 -- संग्रामपुर। शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मधुपुर खदरी निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की है। गांव निवासी 45 वर्षीय जियालाल पुत्र गुरुदीन उम्र राजगीर का काम करता था। जिसमें अपने तीन बच्चों का पालन पोषण करता था। जियालाय के चचेरे भाई राजेंद्र ने बताया कि शनिवार को जियालाल राजगीरी का काम करने मधुपुर गए थे। देर शाम पता लगा कि उनकी मौत हो गई है। जियालाल की पत्नी ऊषा देवी की ढाई वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है। बच्चों में बड़ा लड़का राजू 24, दूसरा लड़का मोंटी 20 वर्ष और 15 वर्षीया पुत्री पिंकी के पालन पोषण की जिम्मेदारी जियालाल पर ही थी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ए...