गौरीगंज, नवम्बर 23 -- मुसाफिरखाना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शताब्दी वर्ष के तहत सोमवार को गृह संपर्क अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया, पत्रक वितरित किए और संघ के विचारों व लक्ष्यों से अवगत कराया। अभियान के दौरान समाज में जागरूकता बढ़ाने तथा राष्ट्रीय मूल्यों को प्रसारित करने पर विशेष जोर दिया गया। इस मौके पर खंड बौद्धिक प्रमुख वृंदा प्रसाद मिश्र, कुश कुमार मिश्रा, साईं शरण, श्री प्रकाश, महेश कुमार, राघव राम, रामकुमार, पवन मिश्र सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अभियान के दौरान लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...