गौरीगंज, दिसम्बर 20 -- अमेठी। कोरोना काल के पहले संग्रामपुर विकासखंड से मुसाफिरखाना, जगदीशपुर होते हुए लखनऊ के लिए रोडवेज बस जाती थी। लेकिन उसका संचालन बंद होने से ग्रामीण व छात्र परेशान हैं। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश सिंह व विधानसभा प्रभारी लोढ़ा सिंह ने बस स्टेशन अमेठी का निरीक्षण करने आए आरएम तथा एआरम को मांग पत्र देते हुए कहा था कि कोरोना काल से बंद हुई बस पुनः चलाई जाए। इस बस के न चलने से छात्र सबसे अधिक पीड़ित हैं। ब्लॉक मुख्यालय से तहसील मुख्यालय अमेठी में स्थित विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं। अभिभावक निजी साधन से छात्रों को स्कूल पहुंचाते हैं। ठंड के चलते उनकी क्लास छूट जाती है। वहीं भाजपा ब्लाक अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने भी एआरएम से बस संचालन करने की मांग किया है। इस संबंध में क्षेत्रीय परिवहन अध...