गौरीगंज, दिसम्बर 1 -- अमेठी। स्थानीय बस स्टेशन से संग्रामपुर होकर प्रयागराज जाने वाली सीधी बस सेवा बंद होने से हजारों की आबादी परेशान है। अमेठी से संग्रामपुर, प्रतापगढ़ व प्रयागराज को जाने वाली सीधी बस सेवा बंद होने से जैरामपुर, बलिभद्रपुर, जरौटा, कटरा, तारापुर, चक्रधरपुर, पतापुर, शंकरपुर, कुटिवा, जनकपुर, टिकरिया सहित दर्जनों गांव के हजारों लोग परेशान हैं। यात्रियों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी काशी प्रसाद ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग खराब होने से बस सीधे नहीं जा सकती हैं। दूसरे रास्ते से घूमकर बस मां कालिका धाम पहुंचती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...