गौरीगंज, मई 29 -- अमेठी। जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भौसिंहपुर और भादर ब्लॉक के नगरडीह गांव में अग्निशमन केंद्र की स्थापना की जा रही है। जिला प्रशासन ने इन दोनों जगहों पर फायर स्टेशन के निर्माण के लिए नि:शुल्क जमीन उपलब्ध करा दी है। जिसके बाद अग्निशमन विभाग ने बजट के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। आग की घटनाओं से निपटने के लिए यह कदम क्षेत्र की लाखों की आबादी के लिए राहत भरा साबित होगा। जिले में कुल 13 ब्लाक हैं। वर्तमान में कुल सात फायर स्टेशन हैं। जिसमें अमेठी, गौरीगंज, मुसाफिरखाना, शुकुल बाजार, जगदीशपुर, जायस व मोहनगंज में अग्निशमन केन्द्रों की स्थापना हुई है। वहीं छह ब्लाकों में अभी फायर स्टेशन नहीं बने हैं। ऐसे में इन ब्लाकों में आग लगने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पहुंचने में देर लग जाती है। जिससे आग से नुकसान की संभावन...