गौरीगंज, जुलाई 1 -- अमेठी। बीते शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अजय राय ने जिलाध्यक्ष अमेठी प्रदीप सिंघल द्वारा तैयार की गई जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की सूची को स्वीकृति प्रदान किया था। जिसके बाद मंगलवार को नव नियुक्त जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मौजूद सांसद किशोरीलाल शर्मा ने जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की। सांसद ने कहा कि संगठन के साथ मिलकर हम हर चुनौती का सामना करेंगे। आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस अमेठी की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। वहीं जिलाध्यक्ष ने सभी पदा...