गौरीगंज, नवम्बर 2 -- मुसाफिरखाना। श्वेत बाराह धाम में इस वर्ष की पारंपरिक सप्तकोसी परिक्रमा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 5 नवंबर को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी। यह दिव्य यात्रा आदि गंगा गोमती की आरती के साथ कुंडेश्वर धाम से प्रारंभ होकर गाजनपुर, नारा, नौगिरे, कोटवा, डंडेश्वर धाम, पिपरी, गौरा परसानी, उमरा, मां बैकुंठी धाम, छतारी होते हुए पुनः कुंडेश्वर धाम पहुंचेगी। परिक्रमा मार्ग में स्थित विभिन्न स्थल तप, भक्ति व लोक आस्था के प्रतीक माने जाते हैं। आयोजन से जुड़े श्रद्धालु बताते हैं कि यह परिक्रमा केवल धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि, संस्कार संरक्षण और सनातन परंपरा के पुनर्जागरण का उत्सव है। आयोजन स्थल पर भजन-कीर्तन, कथा व प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था रहेगी। आयोजक राज कुमार सिंह ने बताया कि सप्तकोसी परिक्रमा हमारी सदियों पुरानी आस्थ...