गौरीगंज, नवम्बर 6 -- मुसाफिरखाना, संवाददाता। क्षेत्र के सादीपुर गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का वर्णन होते ही पंडाल भक्तिमय हो उठा। कथा वाचक योगेंद्र नारायण भारद्वाज ने कहा कि जब धरती पर अत्याचार बढ़ता है, तब भगवान स्वयं अवतार लेकर धर्म की स्थापना करते हैं। उन्होंने कंस के अत्याचारों, पृथ्वी की प्रार्थना तथा भगवान द्वारा अवतार लेने की प्रेरक कथा सुनाई। प्रवचक ने बताया कि आधी रात जन्मे वज्रतेजस्वी श्रीकृष्ण के प्रकट होते ही कारागार का अंधकार दूर हो गया और समस्त सृष्टि में आनंद छा गया। उन्होंने नरसिंह, वामन, परशुराम और राम अवतारों का उल्लेख करते हुए कहा कि कृष्ण अवतार पूर्णावतार है, जिसने नीति, प्रेम और भक्ति का संदेश दिया। कथा उपरांत मुख्य यजमान ओम प्रकाश दूबे ने व्यास पीठ की आरती की। कार्यक्रम में...