गौरीगंज, सितम्बर 18 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के रोहसी बुजुर्ग निवासी युवक का शव गुरुवार की सुबह नौ बजे तालाब में उतराता हुआ मिला। सुबह युवक घर से शौच के लिए निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के राघीपुर निवासी 46 वर्षीय गया प्रसाद सरोज पुत्र हुबलाल अपने बड़े भाई राधेश्याम के साथ रोहसी बुजुर्ग गांव में रहता था। गुरुवार की भोर वह घर से शौच के लिए निकला था। काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा। सुबह नौ बजे राधेश्याम की बहू सावित्री पत्नी रामसुख घर के सामने रोड के दूसरी तरफ स्थित तालाब पर गई तो गया प्रसाद का शव तालाब में उतराता हुआ दिखाई दिया। सावित्री की चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने तालाब से शव बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे ...