गौरीगंज, नवम्बर 7 -- संग्रामपुर। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में शिशु सुरक्षा दिवस मनाया गया। जिसमें नवजात बच्चों की सेहत और देखभाल के प्रति जागरूक किया गया। सीएचसी प्रभारी डा. संतोष सिंह ने माता-पिता को बताया कि नवजात बच्चों की सही देखभाल कैसी करनी चाहिए ताकि उसकी जिंदगी सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि यह धारणा गलत है कि जन्म के तुरंत बाद बच्चों को शहद चटाना चाहिए। शहद बच्चों के आंतों में इन्फेक्शन कर सकता है। जन्म के बाद शिशु को केवल मां का पीला गाढ़ा दूध ही पिलाना चाहिए। यही दूध बच्चों के लिए सबसे ज्यादा पौष्टिक और सुरक्षा देने वाला होता है। इसमें मौजूद एंटीबॉडीज बच्चों की बीमारियों से बचाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...