गौरीगंज, अप्रैल 29 -- शुकुल बाजार। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई शुकुल बाजार का त्रैवार्षिक चुनाव एवं अधिवेशन मंगलवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशांक शुक्ल, जिला मंत्री अरुण कुमार सिंह, जिला प्रचार मंत्री शिव प्रताप मिश्रा व ब्लॉक अध्यक्ष सिंहपुर आशुतोष शुक्ल पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। चुनाव प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र शिवकुश पाण्डेय द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। पर्यवेक्षकों ने जांच के बाद उनका नामांकन वैध पाए जाने पर निर्विरोध रूप से ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। अपने निर्वाचन पर शिवकुश पांडेय ने कहा कि शिक्षकों के हित में वह पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। इस मौके पर ब्लॉक मंत्री एसपी सिंह, सुरेश शुक्ल, सुधीर शुक्ल, विक्रमादित्य तिवारी, अनूप तिवारी, राहुल, संदीप, प...