गौरीगंज, जून 21 -- अमेठी। डीएवी पब्लिक स्कूल कोरवा में 19 से 21 जून तक आयोजित तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्या लता सिंह ने शिक्षकों से प्रशिक्षण में सीखी गई नवीन शैक्षिक पद्धतियों को कक्षाओं में प्रयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को नवीन शिक्षण विधियों, मूल्यांकन तकनीकों एवं खेल-खेल में सिखाने की विधियों से अवगत कराना है। जिससे शिक्षण अधिक प्रभावशाली बन सके। कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए और प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। समापन सत्र में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...