गौरीगंज, सितम्बर 21 -- अमेठी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अमेठी की संयुक्त कार्य समिति के निर्णय के क्रम में रविवार को सैकड़ों शिक्षकों ने सांसद किशोरी लाल शर्मा के माध्यम से प्रधानमंत्री को टेट संशोधन संबंधी ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने प्रधानमंत्री से न्याय की मांग की। पूर्व नियुक्त 2011 से पहले के शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्णय में टेट की अनिवार्यता ने कई शिक्षकों को आहत किया है। शिक्षक अपने भविष्य की सेवा को सुरक्षित बनाने के लिए इस निर्णय में बदलाव या संशोधन की मांग कर रहे हैं। ज्ञापन अशोक कुमार मिश्र और मंत्री अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सौंपा गया। सांसद ने शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेज दिया जाएगा। इसके अलावा अवसर मिलने पर इस मामले क...