गौरीगंज, अप्रैल 19 -- अमेठी। जिले के नवागत डीएम संजय चौहान शनिवार को मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने कोषागार पहुंचकर चार्ज ग्रहण किया। इसके बाद संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनी। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने मीडिया से मुखातिब होते हुए अपनी प्राथमिकतायें गिनाईं। संजय चौहान 1998 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। मूलरूप से एटा जनपद के रहने वाले संजय चौहान की प्रारंभिक शिक्षा आरबीएस इंटर कॉलेज, आगरा से हुई है। उन्होंने आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या से स्नातक और गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा (उत्तराखंड) से बायोटेक्नोलॉजी में स्नातकोत्तर किया है। वे हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा के साथ ही अयोध्या गोरखपुर जैसे जिलों में एसडीएम रहे। 2014 में प्रमोट होकर आईएएसए बने। इसके बाद वे नगर आयुक्त मुरादाबाद और सीईओ स्...