गौरीगंज, नवम्बर 23 -- अमेठी। थानाक्षेत्र के शिवगढ़ जलालपुर घाटमपुर गांव में बंद मकान को चोरों ने निशाने पर ले लिया। शनिवार की रात घर में घुसकर चोर हजारों की नगदी व जेवर लेकर फरार हो गये। पीड़ित अभिषेक यादव ने बताया कि वह अपनी पत्नी पूजा यादव के साथ रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे। रात में पूरा मकान बंद था। इसी दौरान चोरों ने मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। आलमारी का लॉक न खुलने पर उसे तोड़ दिया गया और उसमें रखे गहने तथा लगभग आठ हजार रुपये गायब थे। घर लौटने पर ताला टूटा मिला और सामान फर्श पर बिखरा था। घटना से परिवार परेशान है। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने कहा कि टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...