गौरीगंज, सितम्बर 19 -- संग्रामपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते बुधवार को मृत हुए युवक के शव के अंतिम संस्कार को लेकर गुरुवार को मृतक के परिजनों व ग्रामीणों में विवाद हो गया। पुलिस के दखल के बाद विवाद शांत हुआ और परिजनों ने पुरानी जगह पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मिश्रौली बड़गांव निवासी 45 वर्षीय रामचंद्र पुत्र बचई की मृत्यु बीते बुधवार की शाम हो गई थी। गुरुवार को शव के अंतिम संस्कार की जगह को लेकर विवाद खड़ा हो गया। मृतक के परिजन नई जगह पर अंतिम संस्कार करना चाह रहे थे। जिसका गांव के ही लोगों द्वारा विरोध किया गया और पुरानी जगह पर ही अंतिम संस्कार करने के लिए कहा गया। लेकिन बात बनने की जगह बिगड़ती चली गई तो मामला उपजिलाधिकारी तक पहुंच गया। उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने मौके पर लेखपाल को भेजा। फिर भी मामला हल नहीं हो रहा था। जिस...