गौरीगंज, मई 15 -- जामो। कोतवाली क्षेत्र के जनापुर में स्थित अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान पर तैनात सेल्समैन योगेन्द्र तिवारी को सोमवार की देर शाम शराब की खरीद-फरोख्त को लेकर हुए विवाद में तीन अज्ञात युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। सेल्समैन के शोर मचाने पर जब आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी भाग गए। दुकान मालिक सूरज जायसवाल ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि मामले में तीन अज्ञात के विरुद्ध मारपीट का केस दर्जकर दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...