गौरीगंज, जुलाई 15 -- अमेठी, संवाददाता। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और जनसहभागिता के जरिए विश्व कीर्तिमान रचने के उद्देश्य से वन विभाग ने वृहद पौधरोपण अभियान 2025 को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इस अभियान में अधिकतम पौधे रोपने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए विभाग ने क्यूआर कोड जारी किया है। विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे पौधरोपण के बाद क्यूआर कोड को स्कैन करें और संबंधित व्यक्ति की फोटो व पौधरोपण की पूरी जानकारी अपलोड करें। इससे न केवल अभियान में पारदर्शिता आएगी बल्कि वृक्षारोपण के वास्तविक आंकड़ों का संकलन भी सटीक रूप से हो सकेगा। प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र ने बताया कि अपर मुख्य वन संरक्षक परियोजना उत्तर प्रदेश द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत वृहद पौधरोपण अभियान को गिनीज बुक आफ वर...