गौरीगंज, जून 19 -- शुकुलबाजार। रहमतगढ़ गांव में वृद्धा भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला कर फरार हुआ चचेरा देवर घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। मंगलवार देर रात 75 वर्षीय सुन्दरा देवी पर उनके चचेरे देवर ने सोते समय कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच-बचाव में आए पति को भी चोटें आईं। वृद्धा को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि परिजनों ने अब तक तहरीर नहीं दी है, फिर भी आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस पीड़िता की स्थिति को लेकर डॉक्टरों से संपर्क में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...