गौरीगंज, सितम्बर 20 -- गौरीगंज। कस्बे के व्यवसायी विक्रम सिंह ने पितृ पक्ष के अवसर पर वृद्धाश्रम में विशेष भोज का आयोजन कर अपने पितरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विगत कई वर्षों से वह इस परंपरा का निर्वहन करते आ रहे हैं। भोज में वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गों ने सहभागिता की और आत्मीय वातावरण में प्रसाद ग्रहण किया। विक्रम सिंह ने बताया कि पितृ पक्ष में पितरों की आत्मा की शांति और आशीर्वाद प्राप्ति हेतु भोजन दान करना सबसे बड़ा पुण्य माना गया है। इस अवसर पर उन्होंने वृद्धाश्रम के निवासियों को भोजन वितरित किए तथा बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग समाज की धरोहर हैं और उनकी सेवा करना ही पितरों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...