गौरीगंज, जुलाई 10 -- अमेठी। राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने अपने दो दिवसीय अमेठी दौरे के दौरान वृद्धाश्रम व वन स्टाप सेंटर गौरीगंज का निरीक्षण किया। बुधवार की देर वृद्धाश्रम गौरीगंज का निरीक्षण कर उन्होंने वृद्ध जनों का हाल-चाल जाना और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वृद्ध जनों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्हें फल व मिष्ठान वितरित किया। इसके बाद महिला आयोग सदस्य ने वन स्टाप सेंटर गौरीगंज का निरीक्षण कर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पीड़िताओं को जरूरत की सामग्री समय से उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही पीड़िताओं को दिए जाने वाले भोजन को गुणवत्तापूर्ण व समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयोग की सदस्य ने दोनों जगह वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान जिला प्रोब...