गौरीगंज, अप्रैल 25 -- गौरीगंज। बाजारशुकुल क्षेत्र के सत्थिन गांव में निवासी मोहम्मद जहीर (45) ने किसी बात से नाराज़ होकर घर में रखे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। विषाक्त पदार्थ खा लेने से उसकी तबीयत बिगड़ गई तो परिजन उन्हें लेकर ट्रॉमा सेंटर जगदीशपुर पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि अस्पताल से जहीर के मौत की सूचना मिली। मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए बाजारशुकुल थाना प्रभारी को जानकारी दी गई है। यदि परिजनों का कोई आरोप होगा तो मामले में संबंधित थाने से कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...