गौरीगंज, अगस्त 17 -- मुसाफिरखाना। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के वरिष्ठ विशेषज्ञ जीवेंद्र सिंह ऐरी ने बालवाटिका कंपोजिट विद्यालय जमुवारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं और शैक्षिक कार्यों की प्रशंसा की। बालवाटिका जमुवारी का निरीक्षण करने पहुंचे श्री ऐरी ने बच्चों को मिष्ठान वितरित किया। उन्होंने इस मौके पर मौजूद अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने शिक्षा के महत्व को समझने पर जोर दिया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आनन्द कुमार को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने विद्यालय के विकास में सहयोग का संकल्प दोहराया। इस मौके पर खण्ड शिक्षाधिकारी मुसाफिरखाना, भेंटुआ, सिंहपुर सहित अन्य अधिकारी, ग्रामसभा जमुवारी के अभ...