गौरीगंज, नवम्बर 19 -- मुसाफिरखाना। अंतर्राष्ट्रीय शौचालय दिवस के अवसर पर ब्लाक कर्मियों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। खंड विकास अधिकारी विनय कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक परिसर से रैली का शुभारंभ हुआ। बीडीओ ने उपस्थित कर्मचारियों, सफाई कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार रहने और समाज को प्रेरित करने की शपथ दिलाई। रैली में प्रतिभागियों ने स्वच्छता संदेशों से जुड़े पोस्टर लेकर लोगों को स्वच्छ शौचालय उपयोग, खुले में शौच से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। यह रैली ब्लॉक परिसर से मुख्य बाजार सहित विभिन्न मार्गों से होकर निकली। बीडीओ विनय कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय शौचालय दिवस का उद्देश्य स्वच्छता को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने स्वच्छता को समाज की सामूहिक ज...