गौरीगंज, जून 1 -- संग्रामपुर। शनिवार को सीएचसी संग्रामपुर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों और अस्पताल में आए मरीजों को तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई। केंद्र प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने सभी को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि आज विश्व में तंबाकू सेवन से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है। तंबाकू हमारे जीवन मे जहर घोल रहा है। इसलिए सभी लोग तंबाकू छोड़कर एक स्वस्थ जीवन यापन करें। इस अवसर पर डॉ. यशवंतराव, डा. बलराम चौरसिया, डॉ. अनीता, डा. सुमिरन, फार्मासिस्ट बृजेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...