गौरीगंज, सितम्बर 17 -- अमेठी। बुधवार को विश्वकर्मा जयंती पर जिले भर में भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया गया। अमेठी कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई। वहीं एक प्रतिष्ठान पर तहसीलदार ने शिल्पकारों को सम्मानित किया। बुधवार को रिमझिम बरसात के बीच बस डिपो अमेठी में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी काशी प्रसाद तथा फोरमैन संतोष पांडेय ने कर्मचारियों के साथ हवन कर विश्वकर्मा भगवान की पूजा किया। अंतू रोड पर एक प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसीलदार नेहा राजवंशी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जगत के निर्माता थे। उनसे प्रेरणा लेकर हमें भी लोक कल्याणकारी कार्य करना चाहिए। तहसीलदार के साथ पूर्व प्रमुख प्रदीप सिंह, आयोजक अजय विश्वकर्मा ने शिल्पकारों को सम्मानित किया। वहीं अमेठी कस्बे में स्थित विश्वकर्मा मंदिर को गुब्बारों से सजाया गया था। मंगलवार ...