गौरीगंज, जुलाई 1 -- अमेठी। एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 से 31 जुलाई के मध्य चलने वाले दस्तक अभियान का शुभारंभ मंगलवार को जिला अस्पताल गौरीगंज में किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि व डीएम संजय चौहान ने आशा, एएनएम व स्टाफ नर्स द्वारा निकाली गई जन जागरूकता रैली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि संचारी रोगों से बचाव व रोकथाम तथा जागरूकता के लिए इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह लोग ग्रामीण स्तर तक जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के संबंध में जागरूक करेंगे। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी गांव में जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि संचारी रोग विशेष कर डेंगू, मलेरिया के मच्छरों के माध्यम से फैलता है। अभियान के ...