गौरीगंज, फरवरी 7 -- अमेठी। क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी व्यक्ति की विवाहिता पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आवास विकास कॉलोनी निवासी शिक्षक दिनेश प्रकाश श्रीवास्तव की पुत्री अल्पना का विवाह 2010 में रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र में हुआ था। बुधवार की शाम अल्पना के पिता को ससुराल पक्ष से फोन आया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है और उसे संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज ले जाया जा रहा है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि अल्पना की मौत अस्पताल आने से पहले ही हो चुकी थी। जिसके बाद मृतका के पिता पुत्री का शव लेकर अपने घर आवास विकास कालोनी पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को प...