गौरीगंज, जुलाई 9 -- भादर। पीपरपुर कोतवाली क्षेत्र के हरीराम तिवारी का पुरवा निवासी आनंद तिवारी ने पुलिस ने शिकायत कर बताया कि उनके और विपक्षियों के मकान के बीच विवादित भूमि है। जिस पर मंगलवार की दोपहर उनके विपक्षी सत्यदेव तिवारी, कपिलदेव तिवारी व रामरती ने विवादित भूमि पर टीन शेड रखकर जबरदस्ती कब्जा करना शुरू कर दिया। जिस पर उन्होंने विपक्षियों को टीन शेड रखने से रोका तो उन लोगों ने उसे मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। एसएचओ रामराज कुशवाहा ने बताया कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...