गौरीगंज, फरवरी 20 -- मुसाफिरखाना। कमरौली निवासी सदरुल निशा ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उनकी जमीन पर न्यायालय का स्थगन आदेश होने के बावजूद सहखातेदार जसमुल निशा द्वारा उक्त जमीन पर खड़े 49 पेड़ बेचकर कटवा दिए गए। जब सदरुल ने इसका विरोध किया तो उसे गाली-गलौज का सामना भी करना पड़ा। शिकायत के आधार पर कमरौली पुलिस ने जसमुल निशा सहित चार लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...