गौरीगंज, दिसम्बर 2 -- अमेठी। जिले के फुरसतगंज स्थित देश का इकलौता राजीव गांधी विमानन विश्वविद्यालय आगामी 7 दिसंबर को आयोजित दूसरे दीक्षांत समारोह में कई नई संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस अवसर पर विमानन विश्वविद्यालय देश के दो प्रमुख संस्थानों आईआईटी बीएचयू और एएआईबी यानी एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के साथ एमओयू करेगा। विमानन विश्वविद्यालय में 7 दिसम्बर को बीएमएस यानी बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज इन एवियशन साइंस एंड कार्गो तथा पीजीडीएओ यानी पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन एयरपोर्ट ऑपरेशंस के छात्रों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण लोग प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर उपाधियों के वितरण के साथ ही कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की जाएगी। राजीव गांधी विमान विश्वविद्यालय क...