गौरीगंज, अगस्त 28 -- भेंटुआ। ग्राम भारती परतोष स्थित प्रदेश कार्यालय में बुधवार को जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश की वार्षिक प्रेस वार्ता हुई। इसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र, प्रदेश मंत्री अनुग्रह नारायण मिश्र, अध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे। संगठन मंत्री ने बताया कि विद्या भारती वर्तमान में काशी प्रदेश के 12 जनपदों में 220 विद्यालय संचालित कर रही है। जिनमें औपचारिक, अनौपचारिक और जनजातीय विद्यालय शामिल हैं। कुल 31,972 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिनमें मुस्लिम और दिव्यांग बच्चे भी हैं। आधुनिक शिक्षा के लिए डिजिटल क्लासरूम, एआई लर्निंग प्लेटफॉर्म और अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि 2024-25 में 12वीं परीक्षा का सफलता प्रतिशत 98.58 और 10वीं का 98.7 रहा। संस्था पंच परिवर्तन, नारी सशक्तिकरण और ...