गौरीगंज, जुलाई 16 -- अमेठी। ओडिशा के बालेश्वर जिले के एफएम कॉलेज में एक छात्रा द्वारा मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के चलते आत्मदाह कर लेने से आक्रोशित एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अमेठी कस्बे में प्रदर्शन कर आरोपी एचओडी का पुतला फूंका। रामलीला मैदान से नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता अम्बेडकर चौराहे पर पहुंचे। जहां छात्रों ने कहा कि एचओडी समीर कुमार साहू लंबे समय से छात्रा का मानसिक और शारीरिक शोषण कर रहा था। छात्रा ने कॉलेज प्रशासन से कई बार शिकायत की थी लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोपी एचओडी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...