गौरीगंज, अगस्त 30 -- अमेठी। कस्बे के एक निजी विद्यालय में शुक्रवार को वित्तविहीन प्रबंधक संघ के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें अयोध्या में होने जा रहे हैं प्रबंधकों की बैठक के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया प्रदेश के वित्तविहीन प्रबंधक संघ का सम्मेलन अयोध्या में होने जा रहा है। उसके लिए अयोध्या जाने के लिए रूपरेखा बनाई गई। ब्लॉक अध्यक्ष अमेठी सुनील मिश्रा, ममता मिश्रा, विनोद, एमपी मिश्रा, मोती लाल, बालमुकुंद सहित दर्जनों प्रबंधक शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...