गौरीगंज, सितम्बर 27 -- अमेठी। सरयू देवी इंटर कॉलेज में आयोजित प्रांतीय विज्ञान मेले में प्रयागराज तथा सुल्तानपुर जिले के बाल वैज्ञानिकों का दबदबा रहा है। बाल वैज्ञानिकों ने अपने प्रोजेक्ट से पानी तथा सौर ऊर्जा से गांव को जगमग करने का प्रस्तुतीकरण किया। विज्ञान मेले के दूसरे दिन शनिवार को 13 जिलों के बाल वैज्ञानिकों ने अपने-अपने आविष्कार का प्रदर्शन झांकी बनाकर किया। जिसमें प्रयागराज तथा सुल्तानपुर के छात्रों ने कई आविष्कारों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रयागराज के शिशु वैज्ञानिक मनस्वी श्रीवास्तव, अंबिका गुप्ता, वाची रानी तथा प्रयागराज के विशाल चौधरी, सुल्तानपुर के बाल वैज्ञानिक प्राची श्रीवास्तव, शिवी सिंह, सानिध्य पांडे, स्वस्तिका श्रीवास्तव तथा आस्था के प्रोजेक्ट को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। किसी ने अपने प्रोजेक्ट से सौर ऊर्जा के द्व...