गौरीगंज, अक्टूबर 1 -- मुसाफिरखाना। कस्बा क्षेत्र में विजयादशमी पर्व की धूम शुरू हो गई है। परंपरा के अनुरूप इस बार भी रामलीला मैदान में रावण दहन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पुतला तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। स्थानीय कलाकार अजय कुमार द्वारा नगर पंचायत कार्यालय परिसर में रावण का विशालकाय पुतला तैयार किया जा रहा है। रंग-बिरंगे कागज़ और सजावटी सामग्री से सजे इस पुतले को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रामलीला मंचन के बाद होने वाले रावण दहन को देखने के लिए कस्बे और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होंगे। मेले के दौरान झूले, दुकानों और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि मेले के दौरान रूट डायवर्जन लागू रहेगा और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। ताकि श्रद्धालु बिना किसी पर...