गौरीगंज, नवम्बर 18 -- मुसाफिरखाना। मंगलवार को कस्बे के मां वैष्णो रेडीमेड के प्रोपराइटर पंकज कुमार खत्री द्वारा अमीन के साथ कथित अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध शांति भंग के तहत कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार अमीन जितेंद्र कुमार यादव मंगलवार को पंकज खत्री के यहां Rs.8,78,150 रुपए की आरसी की वसूली के लिए पहुंचे थे। अमीन के अनुसार इसी मामले में इससे पहले 18 मई को संबंधित को सम्मन तामील कराया जा चुका था। अमीन जितेंद्र यादव का आरोप है कि कि वसूली के दौरान पंकज ने उनसे गाली-गलौज करते हुए बदसलूकी की। जिसके बाद वे बैरंग लौट आए और प्रकरण की जानकारी अमीन संघ के पदाधिकारियों के साथ ही पुलिस को दी। शिकायत मिलने पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी पंकज को पकड़कर थाने ले आई। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि...