गौरीगंज, नवम्बर 1 -- अमेठी। जिले की सर्विलांस व स्वाट टीम ने लोगों के वर्षों से खोए हुए 75 मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 11 लाख रुपए बताई जा रही है। अपने खोए मोबाइल मिलने पर लोगों के चेहरे खिल उठे। शनिवार को पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि लोगों द्वारा मोबाइल खोने की सूचना थानों पर दर्ज कराई गई थी। जिनकी बरामदगी के लिए सर्विलांस प्रभारी दयाशंकर मिश्र व स्वाट प्रभारी अनूप सिंह की टीम को लगाया था। पुलिस टीम ने प्रयास कर विभिन्न कंपनियों के 75 मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की। कई मोबाइलों को पुलिस ने विभिन्न जनपदों लखनऊ, प्रतापगढ़, बाराबंकी, रायबरेली, गोरखपुर के साथ ही पंजाब, हरियाणा और राजस्थान प्रदेश से बरामद किया। एएसपी ने बरामद मो...