गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- शुकुल बाजार। महोना विद्युत उपकेंद्र के तहत आने वाले पूरे जोड़ई मजरे महोना पश्चिम गांव के लोगों को लंबे समय से लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव में 63 केवी का ट्रांसफार्मर होने के बावजूद जर्जर तारों और सिंगल फेज से आपूर्ति किए जाने से बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। ग्रामीण रामराज मौर्य, शंकर, रामदीन, सागर सहित कई लोगों ने बताया कि गांव में आए दिन लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। कई बार विभाग से शिकायत करने के बाद भी कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। ग्रामीणों ने बताया कि कम वोल्टेज के कारण पंखे और बल्ब जैसे छोटे उपकरण भी ठीक से नहीं चल पाते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...