गौरीगंज, जुलाई 10 -- शुकुल बाजार। विकास खंड के महोना, शुकुल बाजार विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गांवों के किसान लो वोल्टेज और ट्रिपिंग के साथ ही आए दिन तार टूटने की समस्या से परेशान हैं। कम वोल्टेज होने के कारण सबमर्सिबल पंप और विद्युत नलकूप चल नहीं पा रहे हैं। विद्युत उपकरण जल जाने से किसानों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। वहीं सिंचाई के अभाव में धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। पूरे गंगा अहीर निवासी पूर्व प्रधान सुंदर यादव ने बताया कि हुसैनपुर फीडर पर लो वोल्टेज की समस्या है। जिससे खेतों की सिंचाई बाधित है। मांझगांव निवासी रमेश सिंह, इंद्र बहादुर, भीम, संजय सिंह आदि ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठीक कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...