गौरीगंज, जून 23 -- अमेठी। मोचवा गांव निवासी पूर्व सैनिक विनय कुमार तिवारी ने आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को पत्र भेजकर मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग में जिला मुख्यालय कार्यालय पर एक लिपिक बीते छह वर्षों से अधिक समय से कार्यरत है। जो इसी जिले का होने के चलते कई मेडिकल स्टोर संचालकों को संरक्षण देता है। इनका स्थानांतरण बलरामपुर जिले के लिए हो गया है। लेकिन कार्यमुक्त न होने के चलते यह जिले में जमा हुआ है। उन्होंने आयुक्त से लिपिक को कार्यमुक्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...