गौरीगंज, फरवरी 20 -- मुसाफिरखाना। क्षेत्र के इसौली मार्ग पर स्थित लालगंज चौराहे के पास सड़क किनारे जल निकासी का समुचित प्रबंधन न होने से सड़क पर गंदा पानी बहता रहता है, जिससे सड़क गड्ढे बनने और कीचड़ की समस्या है। लालगंज चौराहे के पास सड़क के किनारे जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से चौरागे पर स्थित घरों और दुकानों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। यह पानी सड़क पर बहने से न सिर्फ गंदगी फैलती है, बल्कि सड़क की स्थिति भी खराब हो गई है। चौराहे से दादरा जाने वाले मार्ग पर सड़क के ऊपर से लगातार पानी बहता रहने के कारण सड़क की गिट्टी उखड़कर गड्ढे बन गए हैं, जो वाहन चालकों और पैदल राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनते हैं। स्थानीय लोग इस समस्या का कारण चौराहे के पास समुचित जल निकासी व्यवस्था का न होना बताते हैं। वे मानते हैं कि यदि यहां उचित ज...