गौरीगंज, मई 4 -- अमेठी। तहसील क्षेत्र अमेठी के अधिकांश गांवों में बने अमृत सरोवर सूखे पड़े हैं। लाखों रुपए खर्च कर बनवाए गए इन अमृत सरोवरों में झांड़ झंखाड़ उगे हुए हैं। तालाबों में पानी न होने से पशु पक्षी पेयजल के लिए भटक रहे हैं। जबकि प्रति वर्ष हजारों रुपए खर्च कर इन्हें कागजों में संवारा सुधारा जाता है। अमेठी विकास खंड के डेढ़ पसार गांव में दो वर्ष पूर्व 19 लाख ख़र्च कर तालाब का सुन्दरीकरण कराया गया था। लेकिन तालाब में झांड़ झंखाड़ उगे हैं। कोरारी गिरधरशाह ग्राम पंचायत में बना अमृत सरोवर बदहाल है। ग्राम पंचायत ने लाखों रुपये खर्च करके इसकी खुदाई कराया। लेकिन पानी न होने से अमृत सरोवर में झाड़ियां उग आई हैं। तालाबों में नहीं जाता बरसात का पानी सरकार की मंशा थी कि बरसात का पानी तालाबों में भरने से भूजल स्तर ऊंचा उठेगा। साथ ही पशु-पक्षि...