गौरीगंज, दिसम्बर 28 -- अमेठी। गौरीगंज से पीठीपुर उपकेंद्र तक विद्युत लाइन खराब होने से लगभग 21 घंटे तक एक लाख की आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर हुई। लोग पानी के लिए भी तरस गए। लोगों के मोबाइल व इन्वर्टर सब बन्द हो गए। शनिवार की शाम पांच बजे अचानक बिजली लाइन में फाल्ट आ गया और सात बजे ब्रेक डाउन हो गया। पीठीपुर उपकेंद्र के कर्मचारी व अधिकारी फाल्ट ढूंढने के लिए परेशान हो गए। गौरीगंज के पास रात एक बजे कर्मचारी फाल्ट ढूंढ सके। वहां पर तार टूटा हुआ था, लेकिन तार के नीचे तालाब था। जिसमें पानी भरा था। जिससे कर्मचारियों को रात में लाइन जोड़ने में सफलता नहीं मिली। रविवार की सुबह से पुनः काम शुरू हुआ। तार जोड़ने के बाद भी विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं हुई तो लाइनमैनों ने पुनः पेट्रोलिंग शुरू किया। सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिल...