गौरीगंज, मई 29 -- गौरीगंज। बिजली कर्मियों की मनमानी उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। बिना मीटर रीडिंग मनमाना बिल भेजकर मैनेज करने का खेल तो चल ही रहा है। वहीं अब विभागीय कर्मियों ने वसूली का नया तरीका निकाल लिया है। मीटर तो लगाया जा रहा है लेकिन उसे कागज में दर्ज नहीं किया जा रहा है। बाद में मनमाना बिल भेज कर मैनेज करने का खेल शुरू हो जाता है। बात न मानने पर उपभोक्ता की लाइन काटने सहित अन्य तमाम प्रकार के उत्पीड़न का काम किया जा रहा है। गौरीगंज कस्बे के चौक बाजार निवासी लक्ष्मी नारायण अग्रवाल ने बताया कि विद्युत कर्मियों द्वारा पुराना मीटर हटाकर नया मीटर लगाकर पर्ची दे दी गई। बिल न आने पर संपर्क किया गया तो बताया कि 16 हजार रुपए बिल हो गया है। जेई ऋषि गुप्ता ने कहा कि मीटर का कोई रिकॉर्ड नहीं है लाइन काट दी जाएगी। उपभोक्ता ने पर्ची दिखाई तो...