गौरीगंज, अक्टूबर 1 -- अमेठी। अमृत भारत योजना के तहत चल रहे रेलवे स्टेशनों के सुंदरीकरण कार्य का रेल महाप्रबंधक ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्री शेड, शौचालय, प्रतीक्षालय, स्टेशन के बाहर लान व पार्किंग आदि के निर्माण कार्यों का अवलोकन कर कार्यदायी संस्था को पांच माह में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही गौरीगंज रेलवे स्टेशन के बाहर गेट तथा आवागमन के लिए अलग अलग मार्ग बनाने को कहा। बुधवार को महाप्रबंधक उत्तर रेलवे अशोक कुमार वर्मा विशेष ट्रेन से दोपहर बाद गौरीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे निर्माण का निरीक्षण किया। कार्य की गति धीमी होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था को आगामी फरवरी माह तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि निर्माण की गुणवत्ता में कोई कमी...