गौरीगंज, नवम्बर 20 -- गौरीगंज। जिले के रेलवे स्टेशन इन दिनों बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। सामान्य सुविधाओं तक के लिए यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। यात्रियों की मांग के बावजूद समस्या के समाधान की दिशा में कोई ठोस पहल होती नहीं दिख रही है। गौरीगंज स्टेशन पर न तो पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था है और न ही शौचालय व यात्री प्रतीक्षालय ही है। बिजली की आपूर्ति भी आए दिन बाधित रहती है। स्टेशन की स्थिति ऐसी है कि रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यह हाल तब है जबकि स्टेशन अमृत भारत योजना में शामिल है। धरातल पर नहीं उतर पाई योजना जिले के गौरीगंज, अमेठी व निहालगढ़ स्टेशन को केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है। जिसके तहत स्टेशन को मॉडल स्वरूप में विकसित किया जाना था। लेकिन जमी...