गौरीगंज, अगस्त 13 -- जगदीशपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-सुल्तानपुर रेल ट्रैक पर बड़ागांव के पास बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही मोहब्बतपुर निवासी 28 वर्षीय अल्ताब के रूप में हुई। घटना की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की। इस दौरान करीब दो घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। वहीं मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल की जांच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। मृतक के भाई कलाम के अनुसार अल्ताब अहमदाबाद में काम करता था और एक महीने पहले ही घर लौटा था। उसकी शादी बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी तहसीन बानो से हुई थी। अल्ताब के तीन बेटियां हैं। पति-पत्नी के बीच विवाद के...