गौरीगंज, जून 14 -- गौरीगंज। शुक्रवार की अपरान्ह गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापगढ़ रेलवे ट्रैक पर जिला अस्पताल के करीब एक व्यक्ति का शव रेलवे लाइन के बीच पड़ा मिला। रेलवे स्टेशन अधीक्षक गौरीगंज की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के लोगों से पहचान करने पर पता चला कि मृतक विक्षिप्त था। जो काफी दिनों से आसपास के क्षेत्र में घूमता रहता था। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...