गौरीगंज, फरवरी 20 -- अमेठी। स्थानीय कस्बे के ककवा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास एक वृद्ध बेहोशी की हालत में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है। गुरुवार को एक वृद्ध ककवा क्रासिंग के पास बेहोशी हालत में मिला। उसकी साइकिल कुछ दूर पर मिली। जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस उसे एम्बुलेंस से‌ सीएचसी‌ अमेठी‌ ले गई। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बबुरी टोला मजरे दरपीपुर‌ निवासी शिव प्रसाद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में वृद्ध की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। दरपीपुर‌ से यहां कैसे आया कहां जा रहा था यह‌‌ जांच का विषय है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की और ...